44 पाठकों ने अब तक पढा
इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी आज मद्धेशिया काजू समाज के लोगों ने राम जानकी मंदिर से झांकी के साथ बहुत भारी भीड़ के संख्या में लोगों ने बाबा गणिनाथ महाराज का जुलूस पूरे नगर में एक साथ मिलकर निकाला।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EL2hOaYD0DI[/embedyt]
जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मद्धेशिया समाज के विजय मद्धेशिया दुर्गा मद्धेशिया सतीश मद्धेशिया पवन मद्धेशिया पप्पू मद्धेशिया गुलाब मद्धेशिया राजू मद्धेशिया गोल्डी मद्धेशिया प्रेम मद्धेशिया राजेश मद्धेशिया इत्यादि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे तथा इस जुलूस की झांकी द्वारा पूरे बाजार में भ्रमण करने के बाद सारे लोग राम जानकी मंदिर पर स्थित हुए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 41