संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : शुक्रवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर राजद के लातेहार प्रभारी बसंत यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार व कांडी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान द्वारा नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व युवाओं से मिलकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का विस्तार करने हेतु चर्चा की गई।
उपस्थित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती को लेकर अपनी-अपनी राय भी रखी। इस दौरान युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब गुरबा की पार्टी है। पार्टी की मजबूती के लिए रातदिन परिश्रम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध नवनिर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आवाज उठाएं, जिससे गरीबों को न्याय मिल सके। इससे हमारी पार्टी काफी मजबूत होगी व राजद की ओर लोगों का आकर्षण होगा।
उपस्थित सभी लोगों ने लालु-राबड़ी जिंदाबाद, तेज तेजस्वी जिंदाबाद, सुभाष यादव जिंदाबाद, संजय यादव जिंदाबाद, रंजन कुमार जिंदाबाद, श्याम दास सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।
मौके पर केतार के प्रखंड अध्यक्ष जगनारायण यादव, खरौंधी के प्रखंड अध्यक्ष जगनारायण पाल, युवा नेता धर्मेंद्र यादव, भवनाथपुर प्रखंड के युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रभात यादव, पंकज यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."