नौशाद अली की रिपोर्ट
फतेहपुर, सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उप निरीक्षक संजय सिंह समेत दो आरोपितों के विरूद्ध युवती से दुष्कर्म, गर्भपात कराने तथा विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयाेग करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा कायम किया है।
गाजीपुर थाने के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 11 जून 2021 से सात जनवरी 2022 के मध्य एसआई संजय सिंह व उसके एक साथी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। बताया कि फतेहपुर शहर के एक लाज में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती हो गया, जिसके बाद आरोपित दारोगा ने अपने साथी के साथ मिलकर गर्भपात करा दिया। दारोगा का साथी रवि उसको शादी के बाद सरकार से पांच लाख रुपये दिलाने का झांसा दे रहा था।
घटना के समय एसआइ गाजीपुर थाने में तैनात रहा। मौजूदा समय में वह फतेहपुर सदर कोतवाली में है। क्षेत्राधिकारी, नगर वीर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पीड़िता के बयान लिए जाएंगे। आरोप सिद्ध होने पर एसआइ के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."