Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली व्यवस्था दुरुस्त व फर्जी राशन कार्ड को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

15 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर। श्रीदत्तगंज प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त व फर्जी राशन कार्ड को लेकर उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा को दो मांग पत्र सौंपे। मांग पत्र में पूर्ति निरीक्षक के मनमाने रवैए पर लगाम लगाए जाने व क्षेत्र में चौपट बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

मांग पत्र में कहा है कि पूर्ति निरीक्षक मनमाने तरीके से पैसा लेकर राशन कार्ड व नाम फीड कर देते हैं। पात्र लाभार्थियों का जो प्रपत्र राशन कार्ड के लिए बीडीओ कार्यालय से आता है उसका कुछ पता नहीं चलता।

तखतरवा, पुरैना वाजिद, रुखी मझारी, नंद महरा, शिवपुर महंत, गिद्धौर समेत विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने कई कोटेदारों के खिलाफ शिकायत किया, लेकिन अधिकारी शिकायतों का निस्तारण करने के बजाए कोटेदारों को ही प्रोत्साहन देते हैं।

दूसरे मांग पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम जिगना पावर हाउस, चमरूपुर फीडर व कपौवा फीडर में जो क्षेत्र आवंटित थे उसमें क्षमता से अधिक क्षेत्रों को जोड़ दिया गया है। जिससे ओवरलोड की समस्या बनी रहती है। जिस कारण आधा घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।

स्थानीय समस्या से अवगत कराने के लिए जेई को फोन करने पर उनका मोबाइल अक्सर बंद रहता है। बिजली समस्या समाधान के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराने की मांग की है।

लोगों ने समस्या समाधान न होने पर पावर हाउस का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ताहिर शाह, प्रधान निजामुद्दीन, अंसार, मनोहर यादव, स्वामीनाथ, जगदंबा तिवारी, परवीन वाल्मीकि, सीमा, लालबाबू वर्मा, गुलाम मोहम्मद, संचित वर्मा, मीरा वर्मा, नेहालुद्दीन समेत अनेक ग्राम प्रधान व ग्रामवासी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़