अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत विकासखंड गैंडास बुजुर्ग के इंटई रामपुर ग्रामसभा के ग्रामीणों द्वारा विकास खंड अधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया गया है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि ग्रामसभा इंटईरामपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों को दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पात्र लोगों का आवास अपात्रों को दे दिया गया है जो बिल्कुल गलत व अवैध है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4973 शौचालय का पैसा प्रधान सचिव द्वारा निकाला गया है। आधा अधूरा निर्माण कराकर पैसे का बंदर बांट किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय के नाम पर 5 करोड़ 96 लाख 76 हजार रुपए शौचालय के नाम पर निकाला गया है जो हालात इटई रामपुर का 10 वर्ष पहले था वही हालात आज भी है। महिलाएं व बच्चे शौच के लिये बाहर जाने को मजबूर हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण कराए गए शौचालय उपयोग करने योग्य नहीं है। लगभग 50% शौचालय का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजकर निकलवा लिया गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए सुमन देवी,मायावती, अनिल कुमार जोखन, प्रसाद सत्रोहन,लालता प्रसाद,परसराम जितेंद्र प्रसाद,रामकेवल, रामसूरत,सोना देवी, चंद्रावती,गंगाराम आदि लोगों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत इंटईरामपुर के आवास व विकास कार्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."