Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

देवराहा बाबा की तपोभूमि पर सनातन धर्म एकता ट्रस्ट की बैठक संपन्न ; वीडियो ? देखिए

41 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिला के भागलपुर विकासखंड मईल थाना अंतर्गत देवराहा बाबा की तपोभूमि पर आज 4 सितंबर को पंडित अर्जुन मणि त्रिपाठी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के नेतृत्व में बैठक चली जिसके मुख्य अतिथि श्यामसुंदर दास जी महाराज पीठाधीश्वर देवराहा बाबा आश्रम /रहे। संचालन पंडित प्रमोद मिश्रा (हिंदू हित चिंतक) के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया।

इसमें बलराम मिश्रा जी (संरक्षक सनातन धर्म एकता ट्रस्ट ),आशुतोष दुबे( प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) ,राकेश तिवारी (गोरखपुर मंडल अध्यक्ष) ,संतोष सिंह( मंडल प्रचार समिति गोरखपुर), अमितोष मिश्रा (जिला अध्यक्ष देवरिया ),पंडित देवेंद्र मिश्रा (मंडल प्रवक्ता गोरखपुर) इन लोगों ने मुख्य रूप से अपनी अपनी बात रखी सभी का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म में प्रचार प्रसार करते हुए आपस में सबको इकट्ठा करके चलने वाला का ही नाम है सनातन धर्म एकता ट्रस्ट और इसका यही उद्देश्य है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7zq9ViLFGmE[/embedyt]

इस अवसर पर राजन मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह ,अनिल कुमार पांडे, भरत तिवारी, वीरेंद्र पांडे( पत्रकार )कृष्णानंद मिश्र ,श्री नारायण मिश्र( ब्लॉक अध्यक्ष भागलपुर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा), मंडलेश्वर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

बैठक के बाद सर्वसम्मति से यही पुकार हुआ कि इस स्थान पर हजारों बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है इस जमीन पर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार से बेद बिद्यालय ,गौशाला ,पर्यटक स्थल बनवाने की लिए एक साथ में मांग किया गया।

इस स्थान पर भारत के हर कोने से देवराहा बाबा के भक्त आज भी हजारों की संख्या में रोज आते हैं। देवराहा बाबा के शिष्य विदेशों से भी हमेशा दर्शन करने के लिए आते रहते हैं। अगर यहां पर्यटक स्थल बन जाता है पूरे क्षेत्र के लोग इससे लाभान्वित होंगे और पर्यटक की संख्या में भी बृद्धि होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़