संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- सदर कोतवाली में तैनात कारखास बीरेंद्र यादव की मनमानी, करता जमकर वसूली l
अपराधियों को देता खुला संरक्षण, आरोपियों को बचाने में करता पुरजोर कोशिश l
शंकर बाज़ार का चाकू कांड हो या मछली मंडी का जुआ कांड हर जगह पर थे संलिप्त l
जुआरियों को देता है खुला संरक्षण, करता मनमाने तरीके से वसूली, पांच हजार रूपए प्रति दिन की हो रही जुआरियों से वसूली l
गत माह पहले शंकर ढाबा के पास गांजा किया गया था बरामद, अपने रसूख का दबदबा बना कर आरोपी को था छोड़वाया l
ट्रक, टैम्पो व बसों व शराब के ठेके से करता है जमकर वसूली, नहीं देने पर भेजवा देता है जेल l
अवैध तरीके से अपराधियों को संरक्षण देने वाले व अवैध वसूली करने वाले कारख़ास के विरुद्ध कब होगी कार्यवाही l
कारख़ास बीरेंद्र यादव व उनके गुर्गों के कारनामों के अहम सबूत लगे हाथ l
जल्द खुलेगा कारख़ास व उसके गुर्गों के कारनामों का काला चिट्ठा l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."