Explore

Search

November 2, 2024 5:54 am

मां को पता नहीं था कि एक दिन पहले हुए विवाद के चलते दूसरे ही दिन उसके बेटे की जान चली जाएगी…

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

सरोजनीनगर, लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के ऐन गांव में शुक्रवार को हुए विवाद ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। बदला लेने पहुंचे युवकों ने किसान परिवार पर हमला बोला तो ग्रामीणों ने घेरकर युवकों को जमकर पीटा। पिटाई से एक युवक की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। उधर, दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौत हुई है।

अण्डे की दुकान पर हुआ था विवाद

ऐन गांव निवासी आशीष अपने दोस्त नीरज के साथ शुक्रवार को दिल्ली जा रहा था। उसका छोटा भाई राहुल छोड़ने गया था। लोनहा गांव में अंडा खाने लगे। यहां पहले से ही लोनहा निवासी अमन अपने साथियों के साथ था। दुकान पर पहले अंडा लेने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। दुकानदार के समझाने पर दोनों पक्ष चले गए थे। 

शनिवार को अमन अपने एक दर्जन साथियों के साथ ऐन गांव पहुंचा और राहुल के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि लाठी और असलहों से लैस पहुचे लोगों ने राहुल, उसके पिता राम प्रसाद, मां माया को पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार मची तो गांव वाले भी दौड़ पड़े तो युवकों ने हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। गांव वालों ने पीछा कर लोनहा निवासी अमन और संजय को दबोच लिया। गांव के लोग दोनों को पकड़कर राम प्रसाद के घर के पास ले गए और लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया। 

सूचना पर बंथरा थाने की फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा। एसपी कृष्णानगर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मां को नहीं हुआ यकीन…

लोनहा निवासी अमन के पिता कालीचरण की मौत हो चुकी है। परिवार में मां कलावती, छोटा भाई विपिन और बहन है। ऐन गांव में हुए झगड़े में अमन को चोट लगने की सूचना कलावती को ग्रामीणों से मिली थी। वह रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंची तो पता चला कि अमन की मौत हो गई। कलावती ने बेटे की पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक अमन और संजय के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."