दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
नई दिल्ली। आने वाले फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए ‘उमंग’ ने दीपावली व करवा चौथ बाजार का आयोजन रोहिणी के क्राउन प्लाजा में किया जिसमे फैशन, ज्वेलरी, लाइफ स्टाइल, साज सज्जा, गिफ्ट से लेकर ब्यूटी कॉस्मेटिक के सारे स्टॉल वहां लगाए गए थे। शो के उमंग सितंबर व अक्टूबर में पांच एग्जिबिशन शो कर रहा हैं जो फेस्टिवल पर आधारित है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4DuLwJWqqik[/embedyt]
उमंग की आयोजिका निर्मल गुप्ता का कहना है,आजकल लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचते है क्योंकि वहां सेफ्टी नहीं होती, पार्किंग होता नही, जेब कट जाते है, झपटमारी का डर रहता है। हमारे एग्जिबिशन में स्टैंडर्ड लोग आते है, सेफ्टी का पूरा इंतजाम होता है और मैन्यूफैक्चरर और होल सेलर खुद आगे आकर कम रेट पर काम करना पसंद करते है ।
उमंग के एग्जिबिशन में फ्री मेहंदी, फ्री मेकअप, नेल आर्ट जैसी आफर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."