आर के मिश्रा की रिपोर्ट
जरवलरोड/बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत घाघरा नदी के पुल से कूदकर जान देने की कोशिश करने वाली महिला को पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को घाघरा घाट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल रंजयलाल साहनी, संजीत यादव एवम सेकेण्ड मोबाईल डियूटी पर मौजूद महिला आरक्षी कल्पना श्रीवास्तव, रुचि पान्डेय व सौम्या पान्डेय थाना जरवल रोड की पुलिस चौकी घाघारा घाट पर मुस्तैद थी कि तभी राहगीरो द्वारा सूचना मिली कि एक बुरका पहने हुए मुस्लिम समुदाय की महिला पुल के मध्य मे खड़ी नीचे देख देखकर रो रही है। उपस्थित पुलिस टीम ने उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए बड़ी ही तत्परता से मौके पर पहूँचकर महिला आरक्षीगणों द्वारा महिला को पकड लिया गया। उसके सम्बन्ध में जानकारी हासिल करते हुए आत्महत्या करने की कोशिश के बारे में जानकारी ली गयी।
उसने रोते हुए अपना नाम अफरोज पुत्री सलीम अहमद निवासी बीबीपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच बताते हुए कहा कि साहब जी मेरी शादी इसी वर्ष 26.मार्च 2022 को ग्राम उपधी पट्टी के निवासी जाबेद पुत्र मोहर्रम अली के साथ हुई है, ससुराल पक्ष के घरेलू कलह से झुब्द्ध होकर कूद कर जान देने के मकसद से आई थी कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया।
मामले की जानकारी करने के पश्चात पीड़ित महिला को उसकी माँ जहरुलनिशा पत्नी सलीम अहमद निवासी बीबीपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच के सुपुर्द किया गया। जरवलरोड पुलिस के द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की आमजन मानस में बड़ी ही प्रशंसा की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."