Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:07 am

बांके बिहारी मंदिर में खुलेआम चप्पल जूते पहनकर श्रद्धालुओं का प्रवेश, प्रशासन को कोई फ़िक्र नहीं; वीडियो ? देखिए

68 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मथुरा बृंदावन। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर विवादों के घेरे से निकलता नहीं दिख रहा है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु जूते चप्पल पहन कर मंदिर में घूमते दिखाई दे रहे हैं। जबकि एक युवक द्वारा लोगों को जूता चप्पल पहन कर अंदर न जाने से रोकने का काफी प्रयास किया जा रहा है।

रविवार होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव अत्यधिक था। गेट नंबर 2 एवं 3 से श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया जा रहा था। मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों से अपने जूता चप्पल निर्धारित जूता घर या होटल में छोड़कर आने के लिए अनाउंस किया जा रहा था। इसके बावजूद बाहर से आए बहुत से श्रद्धालु प्रबंधन द्वारा किए जा रहे अनाउंसमेंट को दरकिनार करते हुए जूते चप्पल पहनकर ही मंदिर में प्रवेश कर रहे थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=du8TPwiUEmU[/embedyt]

श्रद्धालुओं के मंदिर में जूता चप्पल पहनकर प्रवेश करने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के सहायक प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि श्रद्धालुओं के जूता चप्पल पहन कर अंदर आने की सूचना लगते ही सुरक्षा गार्डों द्वारा उन्हें प्रवेश द्वार के पास ही रोक दिया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि मंदिर की मर्यादा एवं आस्था का सम्मान करते हुए अपने जूता चप्पल को जूता घर में ही उतार कर आएं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."