Explore

Search

November 1, 2024 4:00 pm

स्पा सेंटर में घुसते ही पुलिस ने देखा ऐसा नजारा कि वो भी शर्मसार हो गई; पढ़िए क्या है मामला

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

अमरोहा।  जिले के स्पा सेंटर में पुलिस को कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया, जिसे देखते ही पूरी तरह से शर्मसार हो गई। स्पा सेंटर के अंदर दो महिलाएं और दो पुरुष थे, जिनके शरीर पर कपड़े नहीं थे। दरअसल अमरोहा पुलिस को सूचना मिली थी कि जोया रोड पर स्थित स्पा सेंटर अवैध तरीके से संचालित हो रहा है, जिसमें वेश्यावृत्ति होती है। मौके से पंजाब और गौतम बुद्ध नगर की दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों का चालान कर दिया है।

अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे के सामने एलआईसी ऑफिस वाली गली में चौधरी गेस्ट हाउस में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने का इनपुट पुलिस अफसरों को कई दिन से मिल रहा था। सीओ लाइन अभिषेक यादव के नेतृत्व में एसओ बृजेश सिंह ने शनिवार की रात में टीम के साथ स्पा सेंटर पर छापा मार दिया। इस दौरान यहां वेश्यावृत्ति होती मिली। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान भी मिला, जबकि, गेस्ट हाउस के ऑफिस में दो लोगों को शराब पीते नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।

एसपी आदित्य लांग्हे के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी अमीन चौधरी है, जिसने स्पा सेंटर के लिए बिल्डिंग को फतेहपुर माजरा जट्टन शहीद भगत सिंह नगर रोपड़ रूपनगर पंजाब निवासी महिला को किराये पर दिया था, जबकि, हरियाणा के कैथल क्षेत्र के शिव मंदिर डडवाना निवासी युवक यहां पर ग्राहक लेकर आता था। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 37,600 रुपये, आधार कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई है।

मामले में पंजाब राज्य में रोपड़ रूपनगर क्षेत्र के फतेहपुर माजरा जट्टन शहीद भगत सिंह नगर निवासी महिला, यूपी के गौतम बुधनगर क्षेत्र में लक्ष्मण विहार फेज 3 गुड़गांव निवासी महिला, अमरोहा नगर के मोहल्ला कटरा गुलाम अली निवासी महेंद्र, मोहल्ला चकली निवासी अजीम, मोहल्ला मुल्लाना निवासी अमीन चौधरी और हरियाणा राज्य के दांध कैथल क्षेत्र स्थित शिव मंदिर डडवाना निवासी अक्षय को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."