Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानाचार्य ने मिड डे मील का राशन ठेले से बाजार में बेचने भेजा, ग्रामीणों को भनक लगी तो पढ़िए फिर क्या हुआ ?

49 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

बस्ती।  यूपी के परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील से संबंधित खबरें आती रहती हैं। लेकिन यूपी के बस्ती जिले में मिड डे मील का राशन बाजार में बेचा जा रहा था। बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड के बघौड़ा गांव में संविलियन विद्यालय है और यहां पर मिड डे मील के लिए गांव के कोटेदार द्वारा राशन भेजा जा रहा था। लेकिन ठेले पर लदे राशन को रास्ते में ही प्रधानाचार्य ने रोक लिया और उसे बाजार में बेचने के लिए भेज दिया।

मिड दे मील के लिए जब गांव के कोटेदार के घर से राशन ठेले पर लादकर स्कूल के लिए रवाना किया गया, उसके बाद गांव के कोटेदार राशन को रिसीव करने के लिए अपना रजिस्टर लेकर विद्यालय पहुंचे। काफी देर बाद विद्यालय में राशन नहीं पहुंचा। इसके बाद कोटेदार ने गांव वालों के साथ ठेले के चालक को खोजना शुरू किया। विद्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर गांव वालों ने ठेला चालक को पकड़ लिया। ठेला चालक के ठेले पर राशन रखा हुआ था।

जब कोटेदार और ग्रामीणों ने ठेले के चालक से पूछा कि राशन को वह बाजार की तरफ क्यों ले जा रहा है। इसके जवाब में ठेले के चालक ने कहा कि ऐसा उससे प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय ने करने के लिए कहा है। इसके बाद गांव वालों ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जैसे ही घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके बाद अधिकारी मामले पर ध्यान देने लगें। जांच करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार विद्यालय पर पहुंचे और वहां पर पहले से ही ग्रामीण मौजूद थे। जब ठेला चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कोटेदार ने राशन स्कूल पर ले जाने के लिए कहा था, लेकिन प्रधानाचार्य ने उन्हें स्कूल के बजाय बाजार ले जाने के लिए कहा।

ठेले के चालक के बयान के बाद आरोपी प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच रिपोर्ट मंगाई गई है। वहीं प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रधानाचार्य की भाषा शैली से भी ग्रामीणों में नाराजगी है। स्कूल की महिला शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्य पर अभद्र भाषा के प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़