Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:55 am

ऐसे मेहमानों से तौबा: जन्नत जैसे इस शहर में सरेआम शराब पीकर कर दिया यह काम…देखिए वीडियो ?

73 पाठकों ने अब तक पढा

मनोज उनियाल की रिपोर्ट

कसौली हिमाचल। किसी प्रकार का अंकुश न होने और कानून का डर न होने के कारण आम जनमानस के लिए दिन प्रतिदिन परेशानी बनती जा रही है। पर्यटक खुलेआम कसौली के प्रतिबंधित क्षेत्र में अपनी गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। वहीं सरेआम खुले पाइन मॉल रोड पर शराब का सेवन करते देखे जा सकते हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=H9-gIbzSugc[/embedyt]

पिछले शुक्रवार को कऱीब 5 बजे पाइन मॉल पर हरियाणा नम्बर की गाड़ी में चार व्यक्ति खुलेआम शराब पीते और शोर शराबा प्रदूषण युक्त संगीफ सुनते नजर सरेआम दुनिया से बेखबर होकर बियर पीते कैमरे में कैद हो गए । इसी बीच मालरोड़ पर घूमते एक पंजाबी परिवार की महिलाओं से भी इन बेलगाम उपद्रवियों ने बतमीजी कर दी, जिससे उन लोगों से भी इन सभी की कहा सुनी हुई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."