Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा 

11 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा परशुराम सेना जिलाध्यक्ष पंडित देवेंद्र कुमार मिश्रा जिलाधिकारी देवरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि कुछ महीनों पहले राम जानकी मार्ग मईल चौराहे पर सड़क दुर्घटना में उनके मित्र की मृत्यु हो गई उसके कुछ दिनों बाद पुनः एक दुर्घटना हुई उस वक्त मैं दिल्ली में था इस घटना की खबर जिला के सभी अधिकारियों को मिली उसके बावजूद प्रशासन कोई कड़ कदम नहीं उठाया जिलाध्यक्ष ने कहा समाज हित मे मेरी छः निम्न मांग है।

1 – राम जानकी मार्ग मईलचौराहे पर तत्काल प्रभाव से स्पीड ब्रेकर मार्किंग लगाया जाए।

2- मईल चौराहा से भागलपुर तक सड़क एवं देवसिया ग्रामसभा के जलजमाव और सड़क को तत्काल प्रभाव से दरुस्त कर सड़क निर्माण कराया जाए।

3- पिपरा बांध आजादी के पूर्व बने पुल जो जर्जर हो चुका है तत्काल निर्माण कराया जाए।

4- मईल से मुसैला मार्ग को तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए।

5- महर्षि देवराहा बाबा की स्थली जो पर्यटक स्थल है बच्चों को खेलने की व्यवस्था झूला आदि एवं पोखरे की सफाई तत्काल प्रभाव से कराया जाए।

6- प्राचीन मंदिर परशुराम धाम सोहनाग को सुसज्जित व व्यवस्थित कराया जाए
समाजसेवी पंडित देवेंद्र कुमार मिश्र क्षेत्र की समस्या को व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी से कहा यह मेरे छः मांग महत्वपूर्ण है यदि यह मेरी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं कराई गई तो मैं संगठन एवं क्षेत्रीय लोगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करूंगा जिसके जिम्मेदार जिलाधिकारी होंगे । इस ज्ञापन के द्वरान अभय शुक्ल जिलाप्रभारी ,विशाल मिश्र, मेराज अहमद एडवोकेट पूर्व जिलापंचायत प्रत्यासी, वीरेंद्र पांडेय, राजू यादव,राजा उपाध्याय ,सुधीर तिवारी, शिवम मिश्र, रिशू मिश्र, राकेश सिंह ,आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़