Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

पंचायत विकास कार्य में लाखों का भुगतान एक ही दुकान के नाम ; कृपा है परधानी की

19 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोंडा (दुलहापुर बनकट)। पिछले दिनों से गोंडा जिले के मुजेहना विकास खंड अंतर्गत दुलहापुर बनकट पंचायत के कथित प्रधान प्रतिनिधि और पदस्थापित सचिव के कुछ कारनामे आपको बता चुके हैं हम, आज उस प्रधान प्रतिनिधि की एक खास बात बताने जा रहे हैं।

आर एस ट्रेडर्स और बालाजी कंस्ट्रक्शन के नाम से दुकान प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप सिंह की ही है जिसकी सभी सामग्रियों की सप्लाई दुलहापुर बनकट पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों में होती हैं।

छोटा सा उदाहरण है कि 19/11/2021 से 12/05/2022 तक आर के ट्रेडर्स को 1005973/ रुपए का भुगतान किया गया है जो सभी सामग्री इसी दुकान से फरोख्त की गई है। 

बता दें कि पिछले सत्र के प्रधान काल से ही इनका प्रधान प्रतिनिधि का स्वघोषित पद इस सत्र के प्रधान तक खिसकता आ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रधान को कुछ पता नहीं होता और इनके द्वारा काम भी निपटा दिया जाता है। जाहिर है इसमें किसी अधिकारी स्तर की सांठ गांठ होने की संभावना से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है।

वर्तमान में पदस्थापित पंचायत सचिव महोदय इनके काफी करीबी और राजदार बताए जाते हैं। सवाल को इन्कार किया नहीं जा सकता है कि जब राजबहादुर सिंह और उनके सुपुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह दोनों ही पंचायत प्रतिनिधि हैं तो कथित सड़क निर्माण में सिर्फ इनकी दुकान से ही महज दस महीने में 10,05,973 रुपए का सामान क्यों लिया गया ? पंचायत मे और भी कई दुकानें हैं वहां से सामग्री खरीद क्यों नहीं किया गया? इसके अलावा पंचायत के लोगों को यह सुनकर हैरत हो रही है कि गांव में मूलभूत आवश्यकताएं आज भी मु़ह बाए खड़ी हुई है ? सड़कों में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता भी जांच का विषय है। गांव में पानी निकासी की आवश्यकता को क्यों नहीं समायोजित किया गया ?

इस तरह के एक नहीं बहुत सवाल पंचायत के सजग लोगों को अब कुरेदने लगी है और इसलिए अब वो सरकार से इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की भी मांग करने की रणनीति पर विचार करने लगे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़