मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा । जिला के कांडी प्रखंड में प्रशासन आपके द्वार कार्य क्रम में गढ़वा जिला उपायुक्त रमेश घोलप पहुंचे कांडी जिसमे गढ़वा जिला सभी पदाधिकारी पहुंचे कांडी प्रखंड जहां प्रखंड में विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया कार्य क्रम दिनांक 23/08/2022 दिन मंगलवार सुबह निर्धारित समय 10:30 बजे से सीधे जनता से संवाद 11:30 बजे तक चला इसके बाद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 2 लोगो को चेक मिला मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में 2 लोगो को चेक मिला और सखी मंडल के 6 समूह को भी चेक दिया गया।
ज्यादा फोकस मनरेगा मजदूर पर डीसी सर ने दिया सभी पदाधिकारी को निर्देश दिए की कार्य में लापरवाही ब्रदास्त नही होगी।
इसके बाद डीसी सर ने 11:30 बजे से 12:00 तक ब्लॉक के मीटिंग हॉल में प्रखंड के सभी पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया इसके बाद प्रखंड के सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग किए।
ब्लॉक मे विभिन्न समस्याएं संबंधी आवेदन आए जिसमे कांडी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने संबंधी,कबिरस्तान के पास शराब दुकान,कांडी तालाब को जीर्णोधार संबंधी इस तरह के विभिन्न आवेदन पड़े सभी आवेदन में उपायुक्त सर ने कहा की एक से डेढ़ माह के अंदर सभी समस्याओं को निदान किया जाएगा।
उपायुक्त सर ने कहा की पीएम किसान में जिन लोगो को ekyc नही हुआ ekyc करा ले और अपना जमीन का रसीद ब्लॉक में जमा कर के अपलोड कारा दे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, सखी मंडल, मवेशी डॉक्टर, आवास, संबंधी विभिन्न तरह के स्टॉल लगे हुए थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."