दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर, 60 साल की उम्र में शादी करने के बाद बुजुर्ग के होश तब उड़ गए जब पत्नी के किन्नर होने की जानकारी हुई। अब बुजुर्ग ने वीडियो वायरल करके पुलिस से गुहार लगाई है। उसने पत्नी और उसके भाई पर भी आरोप लगाए हैं।
कानपुर के बिधनू में एक बुजुर्ग का वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में 60 साल की उम्र बताने वाले बुजुर्ग ने किन्नर पत्नी के अन्याय से छुटकारा दिलाने की मांग थाना पुलिस समेत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की है। वीडियो में दिखने वाला बुजुर्ग बिधनू मझावन चौकी क्षेत्र के भारू बंगला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
बुजुर्ग ने बताया है कि वर्ष 2016 में उनकी पहली पत्नी की असमय मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कुछ रिश्तेदारों कहने पर उन्होंने वर्ष 2017 में अनीता कश्यप से दूसरी शादी की थी। विवाह के बाद पत्नी के किन्नर होने की बात पता चली तो उसके होश उड़ गए।
विरोध किया तो अनीता ने अपने पिता बाबूराम और भाई सनी, मिथुन, सुनील के साथ मिलकर उसपर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जबरन मकान और क्लीनिक पर कब्जा करके बेघर कर दिया है। अब पत्नी व उसके भाई क्लीनिक में बैठने लगे, इसलिए किसी मरीज के साथ कोई घटना हो सकती है। वीडियो में बुजुर्ग ने कहा है कि थाना पुलिस समेत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
गुरुवार को वकील से मिलने कचहरी गए बुजुर्ग अचानक तबियत बिगड़ने पर जमीन पर गिर पड़े। इसपर उन्हें शहर के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा। थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने घटना की जानकारी से इन्कार करते हुए कहा कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."