सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। भारत के 76 वे स्वतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता के 75 वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्याम जी बिश्नोई द्वारा वार्ड संख्या 42 में सर्वप्रथम जंभेश्वर पार्क में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके बाद आदर्श पार्क में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ अंत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन के प्रांगण में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर स्कूल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजकीय विद्यालय के संपूर्ण स्कूल स्टाफ तथा बच्चों ने इस दिवस को खास बनाने में कोई कसर नहीं रखी।
आजादी के अमृत महोत्सव में वार्ड वासियों ने, स्थानीय बच्चों ने और महिला शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर हमारे मनोनीत पार्षद भंवर लाल जी सियोल, डॉ जसवंत शर्मा, निर्मल जी व्यास, ज्ञानेंद्र सिंह जी भाटी, जोग सिंह जी राजावत, कैप्टन भींयाराम जी, नरपत जी भंवाल, सहीराम जी, मांजू साहब नेतराम जी जांगु, श्री राम जी बिश्नोई, सोहन जी माली, बाबू खां जी, दिनेश जी दुबे, ओम प्रकाश जी दाधीच, राजेंद्र जी दाधीच, किशन जी पंवार, बाबूलाल जी भाटी, रमेश दास, पुखराज जी दाधीच, तेजाराम जी खींची, बालकिशन मेवाड़ा, अर्जुन सिंह ,जी बी प्रसाद जी , रामाकिशन जी भादू, नंदकिशोर जी राठी, अशोक चौधरी, बाबू भाई पटेल, अशोक जी गहलोत पूजा जी शर्मा, सतीश चंद्र जी वर्मा, डालचंद कनौजिया, भेरू जी, हितेंद्र राणेजा, राकेश सारण एवं सुनील सारण लांबा उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."