चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपने दूसरे कार्यकाल में पूरे सख्ती के साथ काम करने व सख्त प्रशासन का दावा कर रही है वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।
आये दिन फर्जी तरीके से अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती ।
ताजा मामला स्थानीय ब्लॉक कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पूरे अंगद का है जहां पर ग्राम पूरे अंगद निवासी अशोक कुमार यादव ने खंड विकास अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पूरे अंगद में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग करके फर्जी तरीके से वृक्षारोपण कार्य व ब्रह्मचारी स्थान से गोपी पुरवा तक वृक्षारोपण के तहत पैसा निकाला गया, जबकि पूरे ग्राम सभा में एक भी पेड़ नहीं लगाया गया।
धर्मपाल के घर से रमेश के खेत तक मिट्टी पटाई के रूप में हजारों रुपये ,जानकी के खेत से राजकिशोर के खेत तक मिट्टी पटाई इत्यादि न करके ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा फर्जी तरीके से मास्टर रोल भरकर हजारों रुपये निकाल लिये गए ।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार यादव ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पूरे अंगद की ग्राम प्रधान नन्कई पत्नी स्व0विशेश्वर है जिनका प्रतिनिधत्व पूर्व प्रधान रामपाल यादव द्वारा किया जाता है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी जांच ए0डी0ओ0 एम0आई0 को करने का आदेश दिया गया है उन्होंने बताया कि जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."