Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हर हाथ तिरंगा के साथ-साथ हर घर तिरंगा का लक्ष्य पूर्ण किया

36 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर (देवरिया)। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष में विभिन्न आयोजन के बीच आज तीसरे दिन यहां के बापू इंटर कालेज के छात्र-छात्रा सहित 52वीं बटालियन एनसीसी के केडेट्स एवं स्काउट-गाइड ने मिल कर प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया के नेतृत्व के तहत एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के संचालन में अपने कॉलेज गेट से लेकर गांधी चौक तक बृहद तिरंगा श्रृंखला बनाये हुए राष्ट्रीय गीत के धुन में बैंड की थाप पर तिरंगा लहराते हुए एक बहुत बड़े रैली का आयोजन किया।

रैली में एनसीसी कैडेट संग छात्राएं भी भारत माता की जय नारे का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराते उत्साह के साथ रैली को गति दे रही थी वही एनसीसी ऑफिसर सहित शिक्षकों एवं शिशिकाओं ने हर हाथ तिरंगा के साथ-साथ हर घर तिरंगा का लक्ष्य पूर्ण किया।जो आम लोगो मे कौतूहल का बिषय बना रहा।
कार्यक्रम में बैंड साज सीनियर कैडेट नीतिल पटेल ध्वजा वाहक की जिम्मेदारी सीनियर 2 शिवम कुमार एवं जूनियर शिवम कुमार सिंह ने संभाला जिसमे सहयोग के लिए गर्ल्स कैडेट भी आगे-आगे तत्पर दिखी।

शिक्षकों में बीरेन्द्र कुमार, हिमांशु सिन्हा, राम ध्यान प्रसाद प्रभुनाथ मिश्र, बालदेव यादव, नागेंद्र द्विवेदी, डॉ विकास कुमार द्विवेदी ,ईश्वर शरण श्रीवास्तव, राकेश कुमार राय, दिवाकर मिश्र, अनिल कुमार, सुधीर कुमार, शैलेश तिवारी, राकेस श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय सहित श्वेता गुप्ता,हिना कौसर,ममता कुमारी,नीलम चौधरी एवं आफरीन आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़