Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में हाई अलर्ट ; स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दो आतंकियों की गिरफ्तारी से सावधान पुलिस

11 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रदेश में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता और बढ़ा  दी है। विशेषकर तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान समेत अन्य प्रमुख आयोजनों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर निगरानी और बढ़ा दी गई है।

इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक संदेश वायरल कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका को देखते हुए सभी जिलों की सोशल मीडिया सेल को भी अलर्ट किया गया है। तिरंगा, हिंदू, मुस्लिम, राष्ट्रवाद समेत कई अन्य शब्दों के जरिए इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों पर खास नजर रखी जा रही है। जिससे कहीं कोई गड़बड़ी न हो और आपत्तिजनक संदेशों को पकड़कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। जिलों में किसी आपसी विवाद को लेकर भ्रामक संदेश चलाने वालों पर भी नजर रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व में आपसी विवाद के कुछ मामलों को सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास भी किया गया था। यही वजह है कि सभी जिलों में ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।

डीजीपी मुख्यालय स्तर से आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े सभी कार्यक्रमों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। सोशल मीडिया सेल को किसी भी भ्रामक संदेश का तत्काल खंडन किये जाने का निर्देश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी घटनाओं की आशंका को देखते हुए एटीएस की सभी टीमों को अलर्ट रखते हुए संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

रेलवे ने पार्सल की बुकिंग बंद : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पार्सल की बुकिंग 15 अगस्त तक बंद कर दी गई है। उत्तर रेलवे ने आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पार्सल बुकिंग पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली के बीच न्यूज पेपर छोड़कर बाकी पार्सल पैकटों पर बुकिंग नहीं होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़