Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा  पर देर रात के आवागमन पर रोक

34 पाठकों ने अब तक पढा

मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट 

सुरक्षा कारणों के चलते भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा गौरीफंटा पर देर रात के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। रात आठ बजे के बाद बॉर्डर पार नहीं किया जा सकेगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ चौकसी बरती जा रही है। इसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी विशेष सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रक मुख्यालय के डीआईजी जेडी वशिष्ट की ओर से सभी वाहिनी को यह निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जाए। किसी भी वाहन को बिना जांच के बार्डर पार न करने दिया जाए। नेपाल की ओर से आने वालों से भी एसएसबी पूछताछ कर रही है।

तीन दिन का विशेष अलर्ट

सोनौली सीमा बार्डर पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष अलर्ट के निर्देश हैं। एसएसबी कमांडेंट ललित उपाध्याय के अनुसार सुबह 6 से रात 10 बजे तक सीमा खुलती है। यही लागू है। हालांकि अगले तीन दिन खास अलर्ट किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।इंडो-नेपाल सीमा पर हाई-अलर्ट हो गया। इसके साथ ही बिहार सीमा पर भी अलर्ट कर दिया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है।ऐसे में सुरक्षा को लेकर एडीजी ने पुलिसकर्मियों व आमजन को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि बिना परमिशन के मार्च या रैली नहीं निकाली जाएगी।इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित थानों की पुलिस आयोजकों से संपर्क कर पूरी जानकारी ले रही है। उनके पास इसकी लिस्ट भी तैयार करवाई गई है कि कहां-कहां प्रोग्राम होंगे। जहां भी प्रोग्राम होंगे, उस थाने के प्रभारी जरूरत के हिसाब से वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए शहर के 75 जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़