Explore

Search

November 2, 2024 3:00 am

शिक्षक व आंगनवाडी कार्यकत्रियों के संयुक्त तत्वधाधान में निकाली गई विशाल तिरँगा यात्रा

1 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर फिजा मिर्जा के नेतृत्व में आयोजित पर घर तिरंगा अभियान में शिक्षकों व स्कूल के बच्चों समेत विभिन्न विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय परसपुर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं विकास विभाग तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायता समेत बाल विकास विभाग, नगर पंचायत विभाग एवं पुलिस प्रशासन आदि ने शामिल होकर तिरँगा रैली में प्रतिभाग किया तथा हाथ में तिरंगा ध्वज लहराते हुए परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया बताया जा रहा है कि इस बार देश के आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

तिरंगा रैली यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह एवं परसपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने पहुँचकर तिरंगा यात्रा रैली का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, इंद्र प्रताप सिंह, नंद कुमार सिंह, विपिन सिंह, तिलकराम वर्मा, हर किशोर सिंह, उपेंद्र सिंह, अशोक पाण्डेय, साधन मिश्रा, अविनाश सिंह, सत्यदेव सिंह, अमरजीत सिंह, रामदीन विश्वकर्मा, हरि किशोर पांडे, सरिता सिंह, तृप्ति पाण्डेय सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कमलापति त्रिपाठी, एआरपी बृजेश सिंह, जितेंद्र यादव, आलोक सिंह, मनोज यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, अभय सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय,सूरज सिंह, सन्दीप सिंह मोनू,भीम सिंह,बृजेश सिंह, अवधेश मिश्रा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विभागीय कर्मचारी व स्कूली बच्चे शामिल रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."