आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा। विकास खण्ड कटरा बाजार में मोहर्रम का जुलूस बड़ी ही अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस में सद्दा मिलान को लेकर क्षेत्र के ताजियादारों का जुलूस इकट्ठा हुआ। उसी बीच हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा युवक जख्मी हो गए। जुलूस में उपस्थित जनों ने आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटरा बाजार पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
उक्त घटना थाना कौड़िया बाजार के भगहरिया पूरे मितई चौराहा के पास उस वक्त घटी जब मोहर्रम का जुलूस कुड़िया गांव से बैरागी पुरवा, दर्जी हाता होते हुए अहियाचेत के कर्बला को जा रहा था। वहीं राजेश्वरी सिंह डिग्री कालेज के पास सड़क से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार से ताजिया टकरा जाने से उसमे करंट प्रवाहित हो गया जिसकी जद में आकर भगहरिया पूरे मितई निवासी इरशाद, दिलशाद, फरीद, अफजाल, हाकिम अली, निसार अहमद, तौहीद अहमद, हासिम अली, कासिम अली, आरिफ, सुबराती झुलस गए जिससे जुलूस में अफरातफरी का माहौल मच गया। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लाया गया।
इस बावत चिकित्साधिकारी डॉ. अमित भारती ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मदन लाल गौतम ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर यह हादसा हुआ है फिलहाल सभी लोग ठीक है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."