Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 3:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महिला दरोगा से युवक ने की अभद्रता और हाथापाई, फिर वीडियो ? देखिए आगे क्या हुआ

59 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुरादाबाद। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति महिला दारोगा से हाथापाई करते नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने अनावश्यक भीड़ लगा रखी थी। महिला ने दारोगा ने जब फटकार लगाई तो एक व्यक्ति उनसे भिड़ गया। देखते ही देखते उस व्यक्ति ने महिला दारोगा से अभद्रता करनी शुरू कर दी। बाद में मौके पर पहुंचा सिपाही उसे पीटते हुए थाने ले गया। जहां पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। 

वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। दरअसल मोहर्रम के चलते शनिवार रात कुंरदकी में कर्बला पर जुलूस निकाला गया था। इसमे सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात था। शांतिव्यवस्था बहाल रखने के लिए यहां महिला दरोगा नरगिस सैफी की भी ड्यूटी लगाई गई थी।

 

बताया गया कि शनिवार शाम करबला के पास कई युवक खड़े थे। जिससे व्यवस्था खराब हो रही थी। महिला दरोगा ने भीड़ हटाने के लिए वहां खड़े युवकों को फटकार लगा दी। इससे मौके पर मौजूद मानसिक रूप से कमजोर कुन्दरकी निवासी असलम भड़क गया।

इस पर महिला दरोगा में उसे जोर से डाटा तो उसने अभद्रता करते हुए महिला दरोगा से मारपीट शुरू कर दी। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला दरोगा को बचाया। बाद में कुंदरकी थाने के सिपाही युवक को पीटते हुए थाने ले गए। जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। बताया गया कि युवक अर्धविक्षिप्त है। उसे यह अहसास भी नहीं था कि वह किससे भिड़ रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़