Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उलझे हुए प्रेम प्रसंग की हत्या को आखिर पुलिस ने सुलझा ही लिया

14 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया जिला के लार थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि युवती अपने प्रेमी शैलेंद्र राजभर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर पूरे परिवार को मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दे रही थी। इसी वजह से शैलेंद्र ने अपनी पत्नी शोभा तथा अनिल गुप्ता के साथ मिलकर बाइक से उसे डुमरी बंधे पर ले आए और गले को गमछे से कसकर उसकी हत्या कर दी।

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के के डुमरी गांव के समीप बंधे पर 31 जुलाई की सुबह मिले युवती के शव मामले का लार पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दावा किया है कि युवती की हत्या प्रेम त्रिकोण में हुई थी।

31 जुलाई को पिंडी के समीप डुमरी बंधे पर एक अज्ञात युवती का शव मिला था। काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान बलिया जिले के निवासी के रूप में हुई थी। परिजनों के अनुसार, युवती करीब 3 माह पूर्व घर से बिना बताए चली गई थी। बाद में पता चला कि वह किसी आर्केस्ट्रा में काम करती है। उसका शव 31 जुलाई की सुबह डुमरी गांव के बंधे पर मिला था।

लार पुलिस युवती के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल कर हत्याभियुक्तों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे। थाना क्षेत्र के सुतावर मोड़ से घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि युवती अपने प्रेमी शैलेंद्र राजभर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर पूरे परिवार को मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दे रही थी।

इसी वजह से शैलेंद्र राजभर ने अपनी पत्नी शोभा राजभर तथा अनिल गुप्ता के साथ मिलकर बाइक से उसे डुमरी बंधे पर ले आए तथा गले को गमछे से कसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शैलेंद्र राजभर, उसकी पत्नी शोभा राजभर निवासी ग्राम तेनूवा, थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया तथा अनिल गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम जमसड़ा थाना लार को गिरफ्तार किया है।

बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र के कुरहा तेतरा गांव निवासी सुग्रीव वर्मा की बेटी नीलम अपने प्रेमी शैलेन्द्र राजभर के साथ भाग गई थी। घरवालों ने बहुत खोजबीन की तो पता चला कि वह किसी आर्केस्ट्रा में काम करती है। शैलेन्द्र राजभर पुत्र संजय राजभर निवासी सिकंदरपुर बलिया पहले से ही शादी शुदा है। शैलेंद्र की पत्नी शोभा उर्फ तारा के अवैध संबन्ध लार थाना क्षेत्र के जम​​​​​​सडा गांव के अनिल गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता से थे।

पति से शादी की जिद पर प्रेमी संग की हत्या

शोभा उर्फ तारा ने बताया कि नीलम उसके पति शैलेन्द्र राजभर से शादी करना चाहती थी। वह कहती थी कि शादी नहीं करने पर घरवालों को मुकदमे में फंसा देगी। नीलम को रास्ते से हटाने के लिए शोभा ने लार निवासी अपने प्रेमी अनिल गुप्ता का सहारा लिया। अनिल और शोभा ने 31 जुलाई की रात नीलम को बहाने से लार क्षेत्र के डुमरी बंधे पर ले गए और अनिल के गमछे से उसका गला कसकर हत्या कर दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़