Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:11 am

तेंदुआ भवा जी का जंजाल, जाने कहाँ कहाँ दौड़ लगा रहा है 

56 पाठकों ने अब तक पढा

 आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। ब्लाक क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कई गाँव में पखवाड़े भर से तेंदुआ जैसे किसी हिंसक जानवर के होने का ग्रामीणों को भय सता रहा है।

पखवाड़े भर पूर्व परसपुर कस्बा के नकई पुरवा, तो कभी सुखराम तिवारी पुरवा में हिंसक जानवर दिखाई दिया। सप्ताह भर बाद मधईपुर खाण्डेराय के गलिबहा मोड़ पर तेंदुआ जैसा हिंसक जानवर ग्रामीणों को दिखा। फिर डेहरास व सहजौरा गाँव में दिखने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।

गुरुवार की रात में चरहूँवा डीहा गाँव के पूरब चिलवारे बीर बाबा स्थान के समीप रात के अंधेरे में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने टॉर्च की रौशनी जलाकर खोजबीन का काफी प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तालाब के समीप हिंसक जानवर जाते देखकर शोरगुल किया।

हालांकि इस बारे में वन विभाग के दरोगा राम चन्दर सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचकर जानवर के पग चिन्ह के जरिये उसकी पहचान करने की काफी कोशिश की गई।

नकई पुरवा में ग्रामीणों ने टॉर्च के रौशनी में मोबाइल कैमरे में भी दृश्य कैद किया। पकड़ने के लिये पिंजड़ा लगाया गया। ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई। किन्तु अभी इसका आधिकारिक सत्यापन नहीं हो पाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."