Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम पंचायत में सरकारी धन की जमकर हुई हेराफेर; पढ़िए इस खबर को

44 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

अमेठी। ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार क़रीब चार सौ ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का बंदर- बांट किया गया है। इसके कारण विकास विभाग से जुड़े अफसरों और ग्राम प्रधानों की नींद उड़ गई है। सुरजीत यादव के एक हजार पन्ने वाली अलग- अलग चार शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने दो अफसरों की जांच कमेटी बनाई है। इसके मद्देनजर नामित अफसर करीब पचास ग्राम पंचायतों को अबतक नोटिस जारी कर चुके हैं।

सुरजीत यादव ने बताया कि 11 ब्लाकों की करीब चार सौ ग्राम पंचायतों में सरकारी धन की हेरा-फेरी की गई है। इस हेरा-फेरी में कंप्यूटर आपरेटर, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, और प्रधानों के करीबियों के निजी खातों में सरकारी धन भेजकर हड़प लिए गए हैं, जिससे पंचायतीराज विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लग चुका है। सरकारी धन हड़पने का ये खेल दो साल से चल रहा है। लेकिन जिम्मेदार अफसर आंख बंद करके जेब भरने में जुटे हैं।

ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की सूची में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत, सोखता गड्ढा, नाली निर्माण,शव दफन, सार्वजनिक शौचालय, गौशाला,आफिस काम, बैलेंस पेमेंट, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय का सुंदरीकरण,बूथ कार्य,सोलर फिटिंग, दरवाजा, खिड़की, बाउंड्री वाल, स्ट्रीट लाइट, अंत्येष्टि स्थल, इंटर लाकिंग, प्राशसनिक मद, मिट्टी खुदाई मजदूरी कार्य आदि के नाम पर निजी खातों में सरकारी धन भेजकर हड़प लिए हैं।

स्वराज पोर्टल के आंकड़ों में ग्राम पंचायतों का नाम, निजी खातेदारों का नाम, धनराशि, दिन, दिनांक और मद तक का आंकड़ा दर्ज है। इससे सरकारी धन देने और लेने दोनों की पोल खुल गई है। पहले अमेठी ब्लाक में अवैध रूप से तैनात कंप्यूटर आपरेटर प्रमोद कुमार 497434,00 लाख, कंप्यूटर आपरेटर आदित्य गुप्ता 18532,00 लाख, हेमंत पांडेय,218209,00 लाख,राम अधीन 25500,00, रामकुमार वर्मा 73189,00 आदि सभी ग्राम पंचायतों के निजी खातों में सरकारी धन भेजकर हड़प लिए हैं।

सरकारी धन हड़पने का खेल सभी ग्राम पंचायतों में किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकारी मद की धनराशि ग्राम प्रधानों और इनके करीबियों के निजी खातों में सीधे भेज दिए हैं। इससे जमीन पर बिना काम किए सरकारी धन हड़पने का अभियान चल रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, निदेशक पंचायतीराज, जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा है। ग्राम पंचायतों के इतने बड़े घपले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे। बाकी सरकारी धन की वापसी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में हेरा-फेरी करने वालों को माफी नहीं है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़