राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास के बीच मनाया गया। घरों में व शिव मंदिरों में नाग देवता की पूजा की गई और उन्हें दूध व लावा चढ़ाया गया। कई स्थानों पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक परंपरागत रूप से कबड्डी खेला गया।
लोग सुबह उठे और घर की साफ सफाई कर मंत्रपूरित गाय के गोबर से घर के चारो तरफ घेरा बनाए। उसके बाद गांव में कुल देवता, डीह बाबा स्थान, ब्रह्म स्थान, काली माता स्थान के अलावा नजदीक के शिव मंदिर में नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाया। बरठा चौराहा के पास माडोपार के मारकंडे धाम शिव मंदिर में नाग देवता की पूजा की गई। यहां दूध लावा चढ़ा कर नाग देवता से मन्नत मांगी गई।
मारकंडे धाम शिव मंदिर के समीप नाग देवता को लेकर बैठे बच्चे के समीप नाग देवता के दर्शन व दूध पिलाने के लिए भीड़ लगी रही।
नागपंचमी के पावन अवसर पर बरठा चौराहा में हनुमान नगर में हनुमान मंदिर पर पूजा का कार्यक्रम रखा गया। और अधिक से अधिक लोगों में प्रसाद बाटा गया।
नागपंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया। और पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से- सचिन यादव, अजय यादव, तरुण बाबा, राजकुमार तिवारी, आलोक तिवारी, अतुल तिवारी, अतुल यादव, सुशील विश्वकर्मा, हरिओम पटेल,पतरु पहलवान, पवन पटेल, विशाल पटेल, बृज बिहारी कुशवाहा, जय हिंद यादव, पन्ने लाल पहलवान, राजू पहलवान, नानू यादव, चंदन शर्मा, टिंकू विश्वकर्मा एवं समस्त ग्रामवासी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."