ज़ीशान मेहदी की रिपोर्ट
संसद में आज देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से कई तरह के सवाल पूछते हुए निशाना साधा। सत्ता से सवाल करने के क्रम में ही टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार खड़ी होकर कच्चा बैंगन खाने लगीं। संसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसपर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।
टीएमसी सांसद ने कही ऐसी बात
टीएमसी सांसद ने भाषण के दौरान कच्चा बैंगन खाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार से कहा कि देश में गैस सिलेंडर कदम इतना महंगा हो गया है कि सब्जी पका कर खाना मुश्किल हो गया है। नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर का दाम इतना बढ़ गया है कि सब्जियां कच्ची ही खानी पड़ रही है। हालांकि उन्होंने बैंगन खाया नहीं बस उसे थोड़ा सा काटा ही था। टीएमसी सांसद की इस हरकत पर सभी लोग तेजी से हंसने लगे।
नरेंद्र मोदी सरकार पर भी विफरते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि ये मैं कच्चा खाने की बात कर रही हूं, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर का दाम 4 बार बढ़ चुका है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टीएमसी सांसद ने कहा, ‘आज के समय में गरीब और मजदूर किस तरह से इतना महंगा सिलेंडर खरीद पाएगा। ये जो कच्चा खाना खिलाने की आदत डलवाना चाहते हैं, इसे बंद करना होगा।’ इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
लोगों के रिएक्शन
पत्रकार आदेश रावल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि टीएमसी के सांसद का कच्चा बैंगन खाकर गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी का दर्द समझाने की कोशिश कर रही हैं। अनुराग नाम के एक यूजर ने लिखा – चौकीदार को कीमत कैसे पता लगेगी, उसे तो जनता के टैक्स पर मुफ्त में गैस मिल रही। जीवन प्रकाश नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘महंगाई कैसे कम होगी? जब चर्चा घोटालों पर होनी चाहिए तो महंगाई पर हो रही है। अगर 50 करोड़ रुपए के घोटाले होते रहेंगे तो महंगाई बढ़ेगी ही।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."