31 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। उनियारा चामुंडा माता मंदिर में विद्युत विभाग ठेका कर्मियो ने मीटिंग कर कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिससे की अब उनियारा AEN क्षेत्र के उनियारा, अलीगढ़, ककोड़,बनेठा पलाई सहित 12, सब केवी पावर हाउस मात्र लाइन मेनो के भरोसे रह गए हैं.
कमेटी के नरसी लाल ने बताया की उन्होंने कई बार अपनी जायज मांगों के लिऐ ठेकेदार को अवगत करवाया पर उसने कोई ध्यान नही दिया इसलिए अब हमने कार्य का बहिष्कार किया है जब तक हमारी PF वेतन वृद्धि , सुरक्षा उपकरण आई कार्ड जैसी समस्याओं का समाधान नही होगा हम कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे .
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 31