आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। ब्लाक क्षेत्र परसपुर के ग्रामपंचायत बेलमत्थर में बरसात होते समय बिजली करेंट के चपेट में आकर छुट्टा जानवर एक साँड की दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने फोन करके उपकेन्द्र को इसकी सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। बरसात होने के चलते ग्रामीणों के काफी मशक्कत बाद भी छुट्टा मवेशी को बचाया नहीं जा सका।
उक्त घटना परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमत्थर निवासी सुभाष मिश्रा के घर के समीप टॉवर के पीछे 11 हजार वोल्टेज विद्युत आपूर्ति का खम्भा लगा है जोकि तेज बरसात के चलते बिजली खम्भा में लगे स्टे वायर में विद्युत करेंट उतर आया। जिसके चपेट में आकर छुट्टा मवेशी की जान चली गयी।
इस बारे में ग्रामीण सुभाष मिश्रा ने बताया कि इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने मिलकर बेसहारा मवेशी को बचाने का काफी प्रयास किया। किन्तु खम्भे के नीचे बरसात का जलभराव होने के चलते कामयाबी नही मिल पाई। ग्रामीणों ने आनन फानन में विद्युत उपकेन्द्र को सूचना देकर आपूर्ति भी बंद कराई। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिये मृत पशु को हटवाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."