ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में भारतीय हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर आज विद्यालय में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। तथा भारतीय महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जी की ईदगाह कहानी पर आधारित एक नुककड़ नाटक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया जो मन को मोह लिया जो काबिले तारीफ थी तथा विशेष प्रार्थना सभा में साथ ही साथ आजादी की अमृत महोत्सव भी मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह ने विद्यालय में प्रतिमाह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में कहा की चाहे जीवन में जितनी भी परेशानियां आयें उसे डट कर सामना करें तथा छोटी-छोटी परेशानिया आपके जीवन में बाधा बनेगी परन्तु उससे घबराना नहीं चाहिए। वह आपको आगे बढ़ने के लिए और मजबूत बनाती है। तथा निरंतर आप अपना ईमानदारी से कार्य करते रहे यही हमारी शुभकामनाये है। तथा विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने सभी मेधावी बालक बालिकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपस्थिति रहे जितेंद्र मिश्रा, मीनू सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, निशांत, अभय, अभिषेक, मासूम, कविता, ओ पी यादव, शशिनाथ, कृष्णमोहन, हर्ष आदि रहे इस कार्यक्रम का संचालन प्राची तिवारी तथा प्रिया ने किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."