आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करते हुए अपने मौसेरे भाई के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया था कि उसका पति दहेज को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया करता था तथा अपने मौसी के लड़के को साथ लेकर पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म करता था। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए तीन बार तलाक बोला था।
पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी क्रम में कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस टीम के साथ मु0अ0सँ0- 453/2022 की धारा 498ए, 323, 504, 506, 452,376 डी भादिवि व 3/4डीपी एक्ट एवम 4 मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत वांछित अभियुक्त मोहम्मद अदनान पुत्र वसीम निवासी हसरत टाउन बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."