आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा है कि सोशल मीडिया एवम अन्य गैर जिम्मेदार व्यक्तियों के द्वारा खबर वायरल कर एक विशेष अफवाह फैलाई जा रही है कि सूखा से संबंधित जिला प्रशासन से आदेश हुआ है कि गांवों में किसानों के द्वारा पंपिंग सेट से खेतों में पानी भरने के लिए जिला प्रशासन से रोक लग गई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार का कोई पत्र अथवा कोई आदेश जिला प्रशासन के द्वारा जारी नहीं किया गया है तथा सोशल मीडिया व अन्य व्यक्तियों के द्वारा वायरल की जा रही खबर पूरी तरह अफवाह है। जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जनपद के समस्त किसान बंधु सावधान रहें तथा अपनी खेतों की देख-रेख अपने सुविधानुसार करें, जिला प्रशासन आपके सहयोग में हर संभव तैयार हैं।
उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी किसान बंधुओं को इस खबर से संबंधित कोई सरकारी कर्मचारी परेशान कर रहा है तो वे तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। जनपद के सभी किसान बंधुओं से यह अपील है कि आप सभी लोग निःसंकोच खेतों की रोपाई आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करायें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."