Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आइसीएसई नेशनल टापर के माता-पिता को पूर्व सांसद ने दी बधाई

30 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलरामपुर। आईसीएससी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में देश में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र पुष्कर त्रिपाठी के परिजनों से मिलकर पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुष्कर ने एक बड़ी सफलता हासिल कर बलरामपुर जनपद का नाम रोशन किया है। इसके लिए छात्र के माता पिता व उसके गुरू बधाई के पात्र हैं।

आईसीएससी बोर्ड के हाई स्कूल परीक्षा में धुसाह गांव निवासी चिकित्सक डा. प्रांजल त्रिपाठी के पुत्र पुष्कर त्रिपाठी ने देश में सर्वाधिक अंक हासिल किया था। पुष्कर की सफलता से जिले के लोग काफी उत्साहित हैं। पुष्कर के परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रविवार को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र डा. प्रांजल त्रिपाठी व निधि त्रिपाठी के आवास पर पहुंच कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी। पूर्व सांसद ने कहा कि छात्र पुष्कर इस समय कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है। उन्हें पूरा उम्मीद है कि पुष्कर का चयन प्रथम प्रयास में ही एम्स जैसी अच्छी संस्था में हो जाएगा। उन्होंने पुष्कर के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं। पुष्कर से जिले के बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। पुष्कर की सफलता से शिक्षा के क्षेत्र में अति पिछड़े बलरामपुर क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। बधाई देने वालों में शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह, डा. पारितोष सिन्हा, डा. दिव्य दर्शन तिवारी, डा. तुलसीस दुबे, संजय शर्मा, कमलेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़