Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में सेंट जोसेफ भाटपार के छात्रों ने लहराया परचम

60 पाठकों ने अब तक पढा

चंद्रभूषण कुमार साहनी की रिपोर्ट 

देवरिया। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सेंट जोसेफ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवम् क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जैनब खातून 97%, आख्या तिवारी 96.6%, अनीश जायसवाल 95.8% श्रेया जायसवाल 94%, आदिल रशीद 93% प्राप्त कर अव्वल स्थान पर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशी यादव 91.8,दीपक कुमार 91.6, अविनाश कुशवाहा 91.4, अमन अंसारी 91.2, तनिषा सिंह 90.8 दिव्यांशु 88.8, इशानी 88.4, अमन गोंड 86, ऋषिका राज 85.6 अंक प्राप्त किए हैं। 80% से ऊपर अंक 14 छात्रों ने अर्जित किए हैं।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री विनोद पी अब्राहम एवम् प्रधानाचार्य श्री अनीस जॉर्ज ने इस परीक्षा मे सफल सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़