आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा। विकास खंड झंझरी अंतर्गत रामकृष्ण विद्या मंदिर में भूजल सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कन्नौजिया ने कहा कि जल संरक्षण महत्व को समझाने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया है।
बच्चों को जल संरक्षण के लिए आसान तरीके बताए गये और वर्षा जल संचयन तकनीक से जल संचयन करने के तरीके बताये गये। उन्होंने कहा कि जल की बर्बादी करने से जल की समस्या उत्पन्न होती है। विद्यालय के बच्चों ने सेव वाटर फार योर फ्यूचर की तख्ती हाथ मे लेकर लोगों को भूगर्भ जल के महत्व को समझाने का प्रयास किया। उक्त समापन कार्यक्रम कर दौरान भूगर्भ जल विभाग के अवर अभियंता अखिलेश कुमार के साथ अन्य कर्मचारी व विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."