Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षक संकुल बैठक में निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु बनाई गई योजना

42 पाठकों ने अब तक पढा

मास्टर लालमन की रिपोर्ट

अतर्रा (बांदा)। खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ के निर्देशानुसार सभी संकुलों के अंतर्गत शिक्षक संकुलों की बैठक की जानी है। इस क्रम में दिनांक 20 जुलाई, 2022 को संकुल गुमाई के सभी शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखिया में दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की गयी जिसे सुविधा की दृष्टि से विद्यालय के निकट पंचायत भवन में किया गया। संकुल अंतर्गत प्रधानाध्यापकों ने सहभागिता कर अपने विद्यालयों में किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा किया।

बैठक में बीआरसी महुआ की ओर से एआरपी अनिरुद्ध कुमार एवं विनोद कुमार पटेल ने उपस्थित होकर सभी सहभागी शिक्षक संकुल एवं‌ प्रधानाध्यापकों का मार्गदर्शन करते हुए निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु योजना बनाकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। विनोद पटेल ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड करके कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का भाषा एवं गणित का आकलन करें। कक्षा शिक्षण में दीक्षा ऐप को प्रयोग करने हेतु उत्साहित किया। सभी विद्यालयों में पुस्तक एवं रीडिंग कार्नर क्रियाशील हों और बच्चों तक किताबें पहुचायी जायें। मैथ किट का प्रयोग हो एवं प्रिंट रिच वातावरण बनाया जाये। वहीं अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में निपुण विद्यालय विकास योजना एक पंजिका में लिखित रूप में उपलब्ध हो। हर सप्ताह निपुण भारत लक्ष्य क्विज करवायी जाये। बच्चों की तीन महीने में होने वाली परीक्षा हेतु तैयारी करायी जाये। लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। डीबीटी कार्य भी प्रमुखता से करना है। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय, सविता, जयकांत गौतम, शिवकुमार, अनुराधा पटेल, राजेश सचान, रीता देवी, राजाभइया, शिल्पी रानी, सीमांत द्विवेदी, अश्विनी कुमार, भारत भाई, प्रदीप, मोनिका तिवारी आदि उपस्थित रहे। व्यवस्था संकुल सूचना प्रभारी रामकिसुन ने संभाली। आभार जयकांत गौतम ने व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़