दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर उसके पति ने लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया था।
शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा निवासी राजू शर्मा ने तीन दिन पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी पर लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को थाना पर भेजा और जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे। पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच की। जांच में महिला को दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने रविवार को आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। राजू ने बताया था कि बिचौलिये ने उससे एक लाख 20 हजार रुपये लेकर रिया मिश्रा नाम की युवती के साथ शादी कराई थी। शादी के कुछ दिन बाद रिया अपने घर चली गई और फिर दो माह बाद आई। इसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसने अलीगढ़ निवासी हरेंद्र उर्फ कालू से भी शादी की थी, जिसमें रिया ने उससे दो लाख रुपये लिए थे। इतना ही नहीं तीसरे व्यक्ति से उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने रिया मिश्रा को एटा चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."