मनीष आमले की रिपोर्ट
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार को हुई हृदय विदारक दुर्घटना ने हर किसी को दिल को दहला दिया। कैसे 50 लोगों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी। अभी तक आई जानकारी के मुताबिक, 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद बस की जो तस्वीर सामने आई है, उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक्सीडेंट कितना भयानक होगा। क्योंकि बस पूरी तरह से पिचक गई है। उसके एक-एक कल-पुर्जे बिखर गए हैं। साथ ही बस में टोटल कितने लोग सवार थे। क्योंकि कहीं 35 तो कहीं 50 लोगों के सवार होने का बताया जा रहा है। हालांकि यात्रियों की संख्या को लेकर अभी पहेली बनी हुई है।
अभी तक कोई जिंदा नहीं बचा
बताया जा रहा कि है हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा है। लेकिन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि अभी तक रेस्क्यू टीम ने 14 से 15 लोगों को बचा लिया है। हालांकि यह अभी पहेली बनी हुई है कि किसी को बचाया गया है या नहीं। क्योंकि घटनास्थल पर मौजूद एक एम्बुलेंस के ड्राइवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक एक भी यात्री जीवित नहीं मिला है।
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाताया है। पीएम ने कहा- मध्यप्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से की बात
बता दें कि हदासे वाली बस आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे से गुजरते हुए इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बताई जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की है। सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि वह हादसे में मरने वाले सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."