Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

शराब पीकर शिक्षक ने स्कूल में न केवल हंगामा किया बल्कि…डस्टबीन में कर दिया टायलेट 

14 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक स्कूल में शिक्षामित्र द्वारा छात्रा को मारने का वीडियो वायरल हो ही रहा था कि एक और मामला सामने आ गया। इसमें शिक्षक की शर्मसार करने वाली तस्वीरें खुलकर सामने आ रही हैं। दरअसल, सजेती क्षेत्र के समुही भटपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को सुबह एक इंचार्ज शिक्षक ने डस्टबिन में टायलेट कर दी। इतना ही नहीं जब शिक्षिकाओं ने टोका तो उनके साथ भी अभद्रता की। स्कूल के छात्र-छात्राओं से भी बदतमीजी करने पर उसे कक्षा में बंद कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस और बीएसए को दी गई।

ग्रामीणों और शिक्षकों की जानकारी के अनुसार स्कूल के इंचार्ज रणविजय यादव शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए। विद्यालय के डस्टबिन में टायलेट करने लगे तो शिक्षिकाओं ने टोका। इससे नाराज होकर वह शिक्षिकाओं से अभद्रता गाली गलौच करने लगे। दरअसल, घाटमपुर के सजेती क्षेत्र के समुही भटपुरवा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका तिवारी हैं और उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज शिक्षक रणविजय यादव हैं।

शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण

शिक्षक के ऐसे व्यवहार पर शिक्षिकाओं ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो टीचर्स के साथ बद्तमीजी करने लगा। छात्र-छात्राओं के से भी गलत व्यवहार किया। स्कूल में बढ़ते मामले और झगड़े को सुनकर ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने नशे में देखकर उसे एक कक्षा में बंद कर दिया। घटना की सजेती पुलिस और बीएसए को जानकारी दी गई। सूचना पर आई पुलिस उसे लेकर थाने चली गई।

बीएसए ने की पूछताछ

घटना की जानकारी पर कुछ देर बाद बीएसए भी विद्यालय पहुंचे। घटना को लेकर ग्रामीणों और शिक्षिकाओं से पूछताछ की। वहीं, सजेती एसओ जनार्दन सिंह ने बताया की आरोपित शिक्षक को हिरासत में लिया गया है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़