कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । 1090 चौराहे के सामने एक पार्क में कई लोग बैठे थे। इसी दौरान सादे कपड़ों में पहुंचे सिपाही ने एक युवती से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर थप्पड़ मार दिया। पीड़िता ने भीड़ की मदद से दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सिपाही भाग गया। DCP ट्रैफिक सुभाष शाक्य ने जांच के आधार पर आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि मुझे कार्रवाई नहीं, सिपाही को एक थप्पड़ मारना है।
जानकीपुरम में रहने वाली एक युवती आईटी सेक्टर में काम करती है। वह मंगलवार रात करीब 10 बजे 1090 चौराहे के सामने पार्क में अकेली बैठी थी।
इसी दौरान तीन युवक पार्क में आए। एक युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताते हुए युवती से वहां बैठने को लेकर सवाल-जवाब शुरू कर दिए।
युवती के विरोध करते ही युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर एक थप्पड़ मार दिया। युवती के शोर मचाने पर लोगों के एकत्र होने पर वह भाग गया।
युवती का आरोप है कि घटना के वक्त आरोपी युवक नशे में था। हाथापाई में उसका आई-कार्ड छीन लिया। उस पर करन सिंह यादव लिखा था। वह वाराणसी थाना सारनाथ के सुल्तानपुर का रहने वाला है।
एक बाइक सवार के साथ किया पीछा, दर्ज कराई FIR
युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी सिपाही को सबक सिखाने के लिए पहले भीड़ को एकत्र किया। उसके बाद उसके भागने पर एक बाइक सवार की मदद से पीछा किया।
भाग निकने पर 1090 और 112 नंबर फोन कर पुलिस से शिकायत की। उसके बाद गौतमपल्ली थाना जाकर FIR दर्ज कराई। उसकी FIR के आधार पर पुलिस ने जांच की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."