Explore

Search

November 2, 2024 6:45 am

एसडीएम ने दिखाया अपना रौद्र रूप तो विधायक की हो गई ऐसी स्थिति, देखिए वीडियो ?

2 Views

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट 

उज्जैन। मध्य प्रदेश में महिला एसडीएम ने पूर्व विधायक को जमकर फटकार लगा दी। महिला एसडीएम ने पूर्व विधायक से कहा, ‘तू कौन होता है मुझसे मेरी नौकरी पर बोलने वाला, औकात है तो नौकरी से निकालकर दिखा, चल दफा हो यहां से’।

मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का है। यहां बारिश के पानी को निकासी का रास्ता बनाने को लेकर एसडीएम निधि सिंह और पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई आमने-सामने आ गए। बता दें, बड़नगर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।

एसडीएम निधि सिंह को इसकी शिकायत मिली थी तो वो प्रशासनिक अमले के साथ वहां पहुंच गईं। इस दौरान पानी का निकासी कार्य चल ही रहा था कि भाजपा के पूर्व विधायक वहां आ गए। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान एसडीएम ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को जमकर फटकार लगाई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व विधायक, एसडीएम से अभद्रता पूर्वक बात करते हुए दिख रहे हैं। जिस पर एसडीएम ने चेताते हुए कहा कि ”मुझे अपना काम मत सिखाओ, दम है तो नौकरी से हटवा कर बताओ”।

निधि सिंह ने इस बारे में कलेक्टर से बात करने को भी कहा। तब भी पूर्व विधायक नहीं माने और विवाद करते रहे। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद पूर्व विधायक के समर्थक उन्हें जबरदस्ती वहां लेकर चले गए। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर और सीएम से की है। अब देखना यह होगा क्या सत्ताधारी पार्टी काम करने वाली एसडीएम को हटाती है या फिर पुरस्कृत करती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."