Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले पीपाड सिटी ब्लाॅक एंव भोपालगढ ब्लाॅक का तूफानी दौरा किया 

56 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर । अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले आज पीपाड सिटी ब्लाॅक एंव भोपालगढ ब्लाॅक का तूफानी दौरा किया। 

मीटिंग महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, राजस्थान, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष,  श्रीमति शांति चौहान,  जिलाध्यक्ष महिला विंग, नेमीचंद आर्य,  सहसंयोजक जोधपुर के सानिध्य में सफलतापूर्वक सम्पन हुई ।

मीटिंग में परिसंघ की मजबूती, संगठन में गतिशीलता बढाने, दलित उत्पीडन पर प्रभावी रूप से एक्ट्रोसिटी एक्ट लागू करने, महिला विंग,  यूथ विंग को नया स्वरूप देने ,निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, जनसंख्या के आंकडे सार्वजनिक कर अनुपात के अनुरूप हिस्सेदारी देने इत्यादी मुदौ पर श्री नागोरी एंव श्री लखेश्री ने उद्बोधन दिया ।

विजय सर्किल,   मेघवाल छात्रावास में ब्लाॅक कमेटी गठन के तहत श्यामलाल चौहान,  मुख्य सरंक्षक और मदनलाल बागरा को संयोजक  सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया । इस दौरान जवाहरलाल सोनल, जिला संरक्षक, मुन्नालाल चंदेल, जब्बरचंद खीची, राणाराम सोनल, अनिल गोयल, सुनिल सांखला, उतमचंद सांगेला, नरेश चंदेल, रमेश खीची इत्यादी प्रबुद्धजनों ने अपने अमूल्य सुझाव रखे ।  श्यामलाल चौहान, मुख्य सरंक्षक और श्री मदनलाल बागरा, संयोजक  शीघ्र ब्लाॅक कमेटी पीपाड सिटी का विस्तार करेंगे ।

इसके पश्चात भोपालगढ ब्लाॅक कमेटी की मीटिंग नेहरू चौक में रखी गई।  जिसमें गिरधारीलाल मेघवाल,  मुख्य  सरंक्षक  और श्री गणपतलाल मेघवाल,  संयोजक सर्वसम्मति से बनाये गए। रामावतार और रविन्द्र इत्यादी ने भी बैठक में शिरकत कर विचार रखे। गिरधारीलाल मेघवाल,  मुख्य सरंक्षक, औरत गणपतलाल मेघवाल,  संयोजक जल्द भोपालगढ ब्लाॅक कमेटी का विस्तार करेंगे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़