राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया के गौरीबाजार थाने में तैनात एक सिपाही पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उसने दो अलग-अलग वर्षों में अलग-अलग जन्मतिथि दिखाकर हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर धोखाधड़ी की है। शिकायत पर हुई जांच के बाद इस मामले में सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी ने आरोपी पुलिस कर्मी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अदिलाबाद गांव के रहने वाले अरविन्द सिंह कुशवाहा पुत्र रामजीत कुशवाहा वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात हुआ। वर्तमान में वह गौरीबाजार थाने में कांस्टेबल है। अरविन्द सिंह कुशवाहा ने इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, गाजीपुर से 2011 में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। इसमें उसकी जन्मतिथि 2 जून 1997 थी। अगले साल में पुन: देवर्षि देवल माता रहसी देवी भृगुनाथ उ.मा. पंडित मरदह गाजीपुर से हाईस्कूल पास किया। इसमें जन्मतिथि 22 जून 1997 अंकित है। दूसरे सर्टिफिकेट के आधार पर श्री अलगू यादव इण्टर कालेज बरेन्दा गाजीपुर में कक्षा 11 में प्रवेश लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."