Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 7:57 am

आशिक माशूका निर्वस्त्र होकर जंगल में कर रहे थे मंगल …फिर आगे क्या हुआ पढ़िए 

69 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। कामुक प्रेमी युगल को जब गांव या घर में मिलन नही हुआ तो अपने माशूका को लेकर आशिक निकल पड़ा अपने घर से दूर जंगल में, जहां शांति पूर्ण और एकांत में आशिक और माशूका का मिलन हो सके वो भी निर्वस्त्र होकर।

ये कहानी है झारखंड के गढ़वा जिले के थाना चिनिया की जहां प्रेमी और प्रेमिका एकांत जंगल में निर्वस्त्र होकर मिलन कर रहे थे। ऐसा मिलन केवल शारीरिक सुख के लिए क्षणभंगुर  संतुष्टि के लिए है । 

घटना गढ़वा जिला के चिनिया थाना की जहा हसनादामर बड़का नाला छलका के पास की है यहां से दो सौ मीटर की दूरी पर हो रही थी आशिक और माशूका का मिलन वो भी निर्वस्त्र होकर। जहां चिरका गांव के कुछ लोगो ने जंगल में लकड़ी चुनने गए थे कि ग्रामीणों की नजर आशिक और माशूका पर पड़ी। आशिक और माशूका जंगल में ही पल्सर मोटर साइकल छोड़कर केवल अपने कपड़े लेकर भाग गए। कहीं दूर देखने के बाद भी प्रेमी और प्रेमिका नजर नहीं आए। तब जाकर ग्रामीणों ने चिनिया थाना प्रभारी को सूचना दी और दल बल के साथ पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और पल्सर मोटर साइकल का गाड़ी न CG 30D 0183 है जिसको लावारिस के रूप में बरामद की गई ।

थाना प्रभारी ने क्या कहा

चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हसंदा ने बताया की अभी तक मोटर साइकल का पता नही चला है लावारिस है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."