Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

“मुझे नौलखा मंगवा दे रे…” गाने को कहा महिला सिंगर से और चला दी गोली…आगे पढ़िए क्या हुआ

58 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ । विभूतिखंड में बिग बॉस क्लब में नशेबाज युवकों ने महिला सिंगर से “मुझे नौलखा मंगा दे रे” गाने की डिमांड की। महिला सिंगर ने गाने से मना कर दिया। इसके बाद, युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला क्लब मालिक तक पहुंचा। क्लब मालिक मौके पर पहुंचे।

उन्होंने सिक्योरिटी को बुलाकर सभी 6 युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की। इनमें से एक युवक ने कार से पिस्टल निकाल ली। आरोप है कि उसने क्लब मालिक और फ्लोर मैनेजर पर फायरिंग कर दी। हालांकि, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

विभूतिखंड इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्र ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे के करीब बिग बॉस क्लब में 6 युवक पहुंचे। वह नशे में धुत थे। उन्होंने महिला सिंगर से कई गानों की डिमांड की। थोड़ी देर बाद मनपसंद गाना न बजने पर क्लब के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। क्लब से बाहर निकाले जाने पर कार में रखी लाइसेंसी पिस्टल से रणवीर नाम के युवक ने फायरिंग की।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान प्रतापगढ़ दहलामऊ के रहने वाले रणवीर सिंह, प्रतापगढ़ गोराडाढ़ के सुनील सिंह और कुंडा कनावा के विवेक सिंह के रूप में हुई है।

बिग बॉस क्लब के मालिक राकेश जायसवाल और फ्लोर मैनेजर संजय शुक्ल ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह लोग नशे में होने के बाद क्लब में अश्लीलता करने लगे। क्लब से बाहर निकालने पर फायरिंग की। मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़