कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
जालौन। योगी सरकार के सख्त निर्देशो के बाबजूद राजस्व विभाग के उपजिला अधिकारियो के इशारे पर कार्य कर रहे लेखपालो ने क्षेत्र की जनता-जनार्दन की नाक मे दम कर रखा है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाकर थक चुके है लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्य वाही नही की गई।
मामला जनपद जालौन के थाना कदौरा तहसील कालपी के रहने वाला पीड़ित परमलाल कुशवाहा पुत्र छोटा के सैकड़ों बार लिखित तहरीर उप जिलाधिकारी कालपी को अवगत कराने के बावजूद पीड़ित परमलाल की समस्या का समाधान उप जिला अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया। जबकि कई समाचार पत्रो के माध्यम से खबर प्रकाशित की गई लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारीगण एवं लेखपाल सोनू भास्कर की मनमानी के चलते पीड़ित परमलाल कुशवाहा पुत्र छोटा की भूमधरि भूमि खसरा नंबर 283 रकवा 0,138 पर अबैध रूप दबंगई के बल पर भू माफिया कमलेश सचान व बबलू सचान पुत्र बीरेन्द्र सचान के हवाले कर दी गई तत्पश्चात अवैध निर्माण कार्य करा दिया गया।
जब पत्रकारो के द्वारा उक्त प्रकरण की भूमि पर हुए अवैध कब्जे के संदर्भ में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो लेखपाल सोनू भास्कर के कथन अनुसार बताया गया कि आप उप जिलाधिकारी कालपी तथा तहसीलदार से जानकारी करें क्योंकि उक्त भूमि के प्रकरण की जानकारी उप जिलाधिकारी कालपी तथा तहसीलदार के संज्ञान में है। इससे लेखपालों के कथन अनुसार यह प्रतीत होता है की पीड़ित परिवार की भूमि पर हुए अवैध कब्जे की जानकारी राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर लेखपाल को भी घटना की जानकारी मैं है इसीलिए दबंग कमलेश सचान एवं बबलू सचान पुत्र वीरेंद्र सचान के खिलाफ राजस्व विभाग के अधिकारी पीड़ित को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे थाना कदौरा पुलिस प्रशासन भी पीड़ित परिवार की गुहार सुनने को तैयार नहीं।
इस दिशा में पीड़ित परिवार की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर पूरा परिवार डरा सहमा बैठा हुआ है पीड़ित परिवार को दबंगों द्वारा मिल रही धमकियों से लेकर लिखित कार्यवाही करने के लिए पीड़ित परिवार को रोका जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."